IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. कोरोना वायरस के कहर के बीच 2020 आईपीएल यूएई में खेला जाना है. सभी टीमें महीनाभर पहले ही यूएई में पहुंच चुकी हैं. लेकिन बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल 13 का शेड्यूल जारी नहीं किया है. सभी टीमों ने बीसीसीआई से शेड्यूल जल्द से जल्द जारी करने की अपील की है.
टीमों का मानना है कि उन्हें अपनी प्लानिंग करने के लिए शेड्यूल जानने की जरूरत है. यूएई में मौजूद एक सूत्र ने कहा, "भगवान जाने, बोर्ड कब हमसे कार्यक्रम शेयर करेगा. हमने बीसीसीआई से दोनों तरीकों-मौखिक और मैसेज के माध्यम से अपील की है कि वह जल्दी इसकी घोषणा करे ताकि हम उसके हिसाब से प्लान कर सकें."
उन्होंने कहा, "कोई कहता है सोमवार, कोई कहता है मंगलवार को हमें कार्यक्रम मिल जाएगा लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते." बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात की और कार्यक्रम तथा यातायात को लेकर सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं.
कोरोना वायरस से भी परेशान हुई टीमें
कार्यक्रम में देरी का एक कारण अबुधाबी में कोविड-19 के बढ़ते मामले हो सकते हैं क्योंकि अबुधाबी में भी लीग के मैच खेले जाने हैं. इसके अलावा दुबई और शारजाह में भी मैच खेले जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं.
इसने भी फ्रेंचाइजियों को परेशान कर दिया है. सूत्र ने कहा, "उन्हें हमें कम से कम सदस्यों के बारे में भी बताना चाहिए. कौन कौन संक्रमित हुआ है, यह हमारी सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है."
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से खेला जाना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. बाद में भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल 13 को यूएई में करवाने का फैसला लिया गया.
बिना IPL खेले क्यों लौटे सुरेश रैना, अब सामने आ रही है होटल रूम को लेकर विवाद की बात