MS Dhoni Creates History: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के फाइनल में उतरते ही इतिहास रच दिया है. बतौर कप्तान धोनी का ये 300वां टी20 मैच है. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. धोनी के अलावा वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी 200 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
धोनी से जब इस उपलब्धि पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने 2005-06 के आसपास टी20 शुरू किया था. ज्यादातर फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है और पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी टी20 मैच हुए हैं.' धोनी के नाम सबसे अधिक आईपीएल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने चेन्नई को अब तक आईपीएल की ट्राफियां दिलाई हैं. उन्होंने 213 मैचों में 130 जीत और 81 हार दर्ज करते हुए येलो ब्रिगेड का नेतृत्व किया है. उनकी कप्तानी में सीएसके 2010, 2011 और 2018 का आईपीएल जीत चुकी है.
सबसे ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी- मैच
एमएस धोनी- 300*
डैरेन सैमी-208
विराट कोहली-185
गौतम गंभीर-170
रोहित शर्मा-153
सीएसके 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. वह तीन बार विजयी रही है. चेन्नई क्वालीफायर-1 में दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची है. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में उसका सामना केकेआर से हो रहा है. कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आईपीएल में सीएसके और केकेआर का 26 बार आमना-सामना हो चुका है. इसमें से सीएसके ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि केकेआर ने 9 में जीत हासिल की है. सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2021 Final: जानिए टॉस के बाद क्या बोले एमएस धोनी और इयोन मोर्गन?
IPL-14 के फाइनल में इस Playing 11 के साथ उतरीं KKR और CSK