IPL 14: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की अगुवाई में इस सीजन में मैदान पर उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट के आगाज से पांच दिन पहले अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है.
रविवार को दिन में ही राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा एलान करने के संकेत दिए थे. देर रात राजस्थान रॉयल्स ने चार मिनट का एक स्पेशल वीडियो जारी कर इस सीजन में अपनी जर्सी के ऊपर से पर्दा हटाया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग का कहना है कि हमेशा कुछ नया करते रहना है इस फ्रेंचाइजी की आदत में शुमार रहा है.
संजू सैमसन को मिली कमान
राजस्थान रॉयल्स ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए 14वें सीजन के लिए अपने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम से रिलीज कर दिया. इस सीजन में संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम की कमान सौंपने का फैसला किया.
राजस्थान रॉयल्स के लिए हालांकि 14वें सीजन में मुश्किलें कम नहीं रहने वाली हैं. टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से मीड सीजन के बाद ही टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. आर्चर के नहीं खेलने की स्थिति में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी अटैक की कमान क्रिस मॉरिस के हाथों में रहेगी. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा है.
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही.
फखर जमां ने शेन वाटसन का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, इस मामले में की रोहित शर्मा की बराबरी