IPL 15: कोहली के प्रदर्शन पर बोले आकाश चोपड़ा, 'खेलना छोड़ देंगे तो रन कैसे बनाएंगे'
विराट कोहली को रेस्ट लेने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक कठिन सवाल है. सभी लोग अपनी-अपनी थ्योरी लेकर आ रहे हैं.
Aakash Chopra on Virat Kohli: आईपीएल 15 (IPL 15) में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो लगातार फेल हो रहे हैं. जिसके बाद लगातार दिग्गज उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को लगातार खेलते रहना चाहिये.
विराट कोहली को लगातार खेलते रहना चाहिये
विराट कोहली को रेस्ट लेने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक कठिन सवाल है. सभी लोग अपनी-अपनी थ्योरी लेकर आ रहे हैं. लेकिन मुझे नही लगता है कि विराट कोहली को आराम करना चाहिये. मुझे नहीं लगता है कि वो गेम से तीन से चार महीने क्रिकेट से दूर रख सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वो आने वाले समय में अलग-अलग फ़ॉर्मेट के मैच मिस कर सकते हैं.
उन्होने आगे कहा कि अगर वो खेलना छोड़ देंगे तो वो रन कैसे बनाएंगे. अगर आप को कोई लड़ाई जीतनी है, तो आप को फाइट के बीच में होती है. आप गिरते हैं, उठते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं. कोरोना की वजह से 6 महीने का गैप था. क्या कोई बदलाव हुआ. मुझे लगता है कि उन्हें लगातार खेलते रहना चाहिए.
आईपीएल में भी रहा है अच्छा प्रदर्शन
विराट कोहली 2019 के बाद शतक नहीं लगा पाएं हैं. इसके अलावा इस बार आईपीएल में वो एक भी अर्धशतक नहीं बना पाएं हैं. इसके अलावा वो लगातार दो मैचों में डक पर भी आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग के फैन हुए सुनील गावस्कर, शॉट सलेक्शन को लेकर कही यह दिलचस्प बात