आईपीएल 15 (IPL 2022)  में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में टीम की जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और उमरान मलिक रहे. भुवनेश्वर कुमार ने 3 और उमरान मलिक ने 4 विकेट हासिल किये. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


भुवनेश्वर कुमार ने बनाया रिकॉर्ड 


इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले ओवरऑल सातवें और भारत के 5वें गेंदबाज हैं. इसके अलावा वो पहले भारतीय तेज गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है. उन्होंने 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने 138 मैच में 150 विकेट हासिल किये हैं इस दौरान उन्होंने 7.32 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 19 रन देकर 5 विकेट है. 


ब्रावो के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड 


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है. इसके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. उनके नाम 170 विकेट हैं. इसके बाद अमित मिश्रा (166), पीयूष चावला (157), युजवेंद्र चहल (151) और हरभजन सिंह (150) हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के बाद बुमराह हैं, जिन्होंने 134 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ेंः PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े