राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में अभी तक का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है. टीम ने लखनऊ को हरा दिया है. टीम की इस जीत में चहल ने काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने चार विकेट हासिल किये थे. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने उनकी तारीफों के कसीदे पढ़े हैं.
संजू ने की चहल की तारीफ
लखनऊ के खिलाफ मैच बाद चहल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले ओवर से लेकर 20वें ओवर तक में कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं. वो वर्तमान में भारत के सबसे महान लेग स्पिनर हैं.
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे
आईपीएल 15 में राजस्थान के लिए खेल रहे के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में चार विकेट हासिल किये थे. इसके बाद वो अब पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. उन्होंने कोलकाता के उमेश यादव को पीछे छोड़ दिया है. चहल ने अभी तक 11 विकेट हासिल किये हैं.
बनाया है ये रिकॉर्ड
लखनऊ के खिलाफ चार विकेट लेने के साथ वो आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा वो ये कारनामा वाले चौथे भारतीय हैं. जबकि वो मलिंगा के बाद इस उपलब्धि तक सबसे तेजी से हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 118वें आईपीएल मैच में ये कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच