PBKS vs CSK: जडेजा ने जीता टॉस, पंजाब में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, ऐसी है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स ने सात में सिर्फ तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स सात मैच में पांच हार के साथ नौवे नंबर पर मौजूद हैं.
PBKS vs CSK: आईपीएल 2022 में आज 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पंजाब किंग्स से हो रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं, अगर टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स ने सात में सिर्फ तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स सात मैच में पांच हार के साथ नौवे नंबर पर मौजूद हैं.
टॉस जीतने के बाद करते हुए जडेजा ने कहा कि ओस की वजह से वो गेंदबाज़ी करने का फैसला कर रहे हैं. वहीं, टीम के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कभी हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की , तो किसी मैच में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा नहीं किया. बहुत सारी चीज़े हैं, जो हम बेहतर नहीं कर पाएं है
चेन्नई की टीम:
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
'सभी को रोल पता है'
टॉस हारने के बाद मयंक ने कहा कि उनके पास पहले बल्लेबाज़ी करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. वो पिछले 7 मैचों में 6 बार टॉस हार चुके हैं. टीम के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए अब ये 7 मैचों का ही टूर्नामेंट है. हम इसे बेहतर करना चाहते हैं. सभी खिलाड़ियों को उनके रोल भी पता है. ऐसे में उन्हें अब मैदान पर जाकर अच्छा करना होगा.
पंजाब की टीम:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-
Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस
PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ खूब आग उगलता है 'गब्बर' का बल्ला, पिछला रिकॉर्ड जानकर चौंक जाएंगे