4, 4, 4, 6, 6 और 4...दिनेश कार्तिक ने एक ओवर में जड़े 28 रन, स्टैंड में झूम उठे दर्शक, देखें वीडियो
तीन विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने काउंटर अटैक करके बंगलौर को वापसी का मौका दिया. मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. उनके द्वारा दिए गए प्लेटफार्म का फायदा कार्तिक और शाहबाज़ ने उठाया.
![4, 4, 4, 6, 6 और 4...दिनेश कार्तिक ने एक ओवर में जड़े 28 रन, स्टैंड में झूम उठे दर्शक, देखें वीडियो IPL 15 Dinesh Karthik scored 28 runs in one over of Rahman watch video 4, 4, 4, 6, 6 और 4...दिनेश कार्तिक ने एक ओवर में जड़े 28 रन, स्टैंड में झूम उठे दर्शक, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/2ee88f874725ae41c5f2ee92006bbbc7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से हो रहा है. इस मैच में एक बार फिर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की फिनिशिंग स्किल्स देख कर सब हैरान रह गए हैं. कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार फिफ्टी बनाई है.
कार्तिक ने किया रहमान के किया धमाल
दिनेश कार्तिक ❤️https://t.co/WfJou1UfOn
— Mohammad Wahid (वाहिद) (@journowahid) April 16, 2022
बंगलौर की पारी के 18वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने अपनी स्किल्स से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होंने रहमान के इस ओवर में 28 रन निकाले. इस दौरान उन्होंने पहली गेंद पर 4, दूसरी गेंद पर 4 और तीसरी गेंद पर 4 लगाया था. इसके बाद आखिरी की तीन बॉल में भी कार्तिक उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं थे. उन्होंने आखिरी तीन गेंद पर 6,6 और 4 मारा. इस ओवर में उन्होने अपनी फिफ्टी भी पूरी की.
WE LOVE YOU ♾, @DineshKarthik! ❤️ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #DCvRCB pic.twitter.com/iNM36fiX9G
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 16, 2022
मैक्सवेल ने पारी को संभाला
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलौर की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद फाफ भी 8 रन बना कर आउट हो गए. कोहली से इस मैच में फैंस को खासी उम्मीद थी लेकिन वो भी फेल हो गए. कोहली ने आज 12 रन बनाए.
तीन विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने काउंटर अटैक करके बंगलौर को वापसी का मौका दिया. मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. उनके द्वारा दिए गए प्लेटफार्म का फायदा कार्तिक और शाहबाज़ ने उठाया. उन्होंने 52 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की. इस दौरान डीके ने 34 गेदों में 66 रन और शाहबाज़ ने 32 रन बनाए. इन दोनों की पारी की वजह से RCB ने 20 ओवर में 189 रन बनाए. अब दिल्ली को जीत के लिए 190 रन बनाने होंगे.
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. दिल्ली ने चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में असफल रहे हैं. वहीं, बैंगलोर ने पांच मैचों में शिरकत की है, जिसमें तीन में जीत और दो में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)