Graeme Swann praises Arshdeep: आईपीएल 15 (IPL 15) में पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (fast bowler Arshdeep Singh) ने अपनी डेथ बोलिंग से सबको प्रभावित किया है. कई दिग्गज उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की बात भी कह रहे हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने उनकी तारीफ की है और बताया है क्यों उनको आईपीएल में सफलता मिल रही है. 


'चीजों को सरल रखना उनकी सफलता के लिए अच्छा' 


अर्शदीप सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेथ ओवरों के दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए चीजों को सरल रखना उनकी सफलता के लिए अच्छा होगा. हालांकि अर्शदीप ने आठ मैचों में सिर्फ तीन विकेट चटकाए हैं, लेकिन पंजाब के लिए डेथ ओवरों के दौरान उन्होंने 5.66 की इकॉनमी रेट के साथ अभूतपूर्व गेंदबाजी की है, जो मौजूदा टूर्नामेंट में एक गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ है.


 वास्तव में हैं अच्छे गेंदबाज 


उन्होंने कहा, डेथ ओवरों में वह अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान बल्लेबाजों को मारना मुश्किल हो जाता है और हमने देखा कि राहुल तेवतिया और राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्या किया. अर्शदीप वास्तव में अच्छे गेंदबाज हैं. स्वान ने कहा, वह बहुत अधिक अलग गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन उसके पास एक बहुत अच्छा यॉर्कर है और वह उनका का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा वह अपनी गेंदबाजी को सरल रखते हैं, जिससे उन्हें सफलता मिल रही है.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो


Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस


(इनपुट: एजेंसी)