आईपीएल 15 पर एक बार फिर से चयनकर्ताओं की निगाह टिक गई है. इस दौरान चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में सबसे ज्यादा नजर इस बार टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर है. जिसमे RCB के एक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी सबसे मजबूती से पेश की है. 


अपने प्रदर्शन से खींचा सबका ध्यान 


RCB के तेज गेंदबाज हर्शल पटेल ने आईपीएल के पिछले सत्र में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.  हर्षल पटेल ने भारत के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट झटके हैं. 22 रन देकर 3 विकेट हर्षल पटेल का सबसे अच्छा प्रदर्शन हैं. 


इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ उन्होंने चार में सिर्फ 18 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था. उनकी गेंदबाज़ी से साफ़ है कि वो टीम इंडिया के लिए एक अच्छे डेथ बॉलर बन सकते हैं. इसके अलावा वो नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं. 


निचलेक्रम में कर सकते हैं बल्लेबाजी 


हर्शल सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं बल्कि निचलेक्रम में वो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. वो हरियाणा के लिए एक आलराउंडर की तरह ही खेलते हैं. हर्शल अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में उनके होने से टीम इंडिया को निचलेक्रम में एक अच्छा बल्लेबाज़ भी मिल सकता है. ऐसे में उनकी वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की हो सकती है.  


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे