आईपीएल 15 में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर बंगलौर से होगा. इस मैच पर सभी फैंस की नज़र टिकी हुई है. इस मैच में बंगलौर के कप्तान फाफ डूप्लेसिस अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ कप्तानी करते हुए दिखाए देंगे. ऐसे में मैच से पहले फाफ ने चेन्नई और धोनी को लेकर कई हैरान करने वाले बयान दिए हैं. 


'अविश्वसनीय रूप से प्यार और सम्मान मिला है'


चेन्नई के साथ अपने समय को लेकर बात करते हुए फाफ डूप्लेसिस ने कहा कि चेन्नई के लिए खेलना वाकई शानदार अनुभव था. उन लोगों ने मेरे लिए सब कुछ किया है. वहां मुझे अविश्वसनीय रूप से प्यार और सम्मान मिला है. हालांकि मैं इस मैच में अच्छा कर के RCB को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा. 


'धोनी से बहुत कुछ सीखा है'


चेन्नई के साथ अपने समय को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने चेन्नई के साथ दस साल से ज्यादा समय बिताया है. मैं इसके लिए आभारी है. मेरे दिल में उनके लिए एक अलग स्थान हैं. मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है. वो एक शानदार कप्तान थे. आज मैं कप्तान हूंं. जहां मैं भारत के दो सबसे महान कप्तानों से सीख सकता हूं. 


चेन्नई के पास पहली जीत हासिल करने का मौका 


इस मैच में जहां चेन्नई के पास अपनी पहली जीत हासिल करने का मौका होगा. चेन्नई को इस सीजन एक भी जीत नहीं मिली हैं. वहीं, RCB इस मैच में अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेगी. RCB को इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच