Spin King Sunil Narine: कोलाकता नाइटराइडर्स (KKR) का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास रहा है. टीम लगातार संघर्ष कर रही हैं. इसके अलावा टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आगामी सारे मैच जीतने हैं. ऐसे में साफ है कि KKR को इस मैच में काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि इसके बाद भी ऑफ स्पिनर सुनील नरेन की फिरकी को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहा है. 


इस सीजन में रहा है शानदार प्रदर्शन 


सुनील नरेन के एक्शन को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ चुके हैं. हालांकि इसके बाद भी उनकी गेंदबाजी की धार में कोई बदलाव नहीं आया है. इस सीजन में उन्होंने 12 मैचो में 8 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट मात्र 5.23 का रहा है. टी20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि हिया कि आईपीएल जैसी लीग में भी कोई भी उनके खिलाफ तेज़ी से रन नहीं बना पाया है. 


कुछ ऐसा रहा है आईपीएल में रिकॉर्ड 


अगर सुनील नरेन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने उनका इकॉनमी रेट कभी भी 8 के ऊपर नहीं गया गया है. वो अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो वो पिछले दस सालों से KKR की टीम का हिस्सा है. उन्होंने इस दौरान KKR के लिए 146 मैचों में 151 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट मात्र 6.61 का रहा है. उन्होंने 7 बार एक ही मैच में 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. नरेन के एक्शन पर भी काफी ज्यादा सवाल उठे थे लेकिन हर बार वो क्लियर एक्शन के साथ वापसी करने में सफल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा को आउट देने के फैसले पर उठे सवाल, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट