IPL 15: आवेश खान के आगे पस्त हुए हैदराबाद के बल्लेबाज, लखनऊ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
आईपीएल 15 में लखनऊ को लगातार दूसरी जीत मिल गई है. उन्होंने हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया है. इस मैच में जीत के बाद लखनऊ के चार अंक हो गए हैं.
![IPL 15: आवेश खान के आगे पस्त हुए हैदराबाद के बल्लेबाज, लखनऊ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत IPL 15 Lucknow Super Giants beat Sunrisers Hyderabad by 12 runs IPL 15: आवेश खान के आगे पस्त हुए हैदराबाद के बल्लेबाज, लखनऊ ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/f1e4a0bfdd4077e9c4e87e92f6e61295_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 में लखनऊ को लगातार दूसरी जीत मिल गई है. उन्होंने हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया है. इस मैच में जीत के बाद लखनऊ के चार अंक हो गए हैं. वहीं, हैदराबाद को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की ये लगातार दूसरी हार है.
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया निराश
170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान केन भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 16 रन बना कर आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद राहुल और मारक्रम ने टीम को संभाला. राहुल 44 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद पूरन और सुंदर ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. लेकिन पूरन के 34 रन पर आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका और हैदराबाद को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के लाइट आवेश खान 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.
राहुल और हुड्डा की दम पर बनाया मजबूत स्कोर
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ के लिए शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के शुरुआती तीन विकेट मात्र 27 रन के भीतर ही गिर गए थे. जिसके बाद कप्तान केएल राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) ने टीम को संभाला. दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप की. इस दोनों की पारी के दम पर ही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरजी) को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए. हैदराबाद के वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने दो-दो विकेट हासिल किये.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)