(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: 34 रन की पारी खेलकर भी छाए दीपक हुड्डा, हासिल की अपने करियर में ये बड़ी उपलब्धि
IPL 15: पंजाब के खिलाफ दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्का लगाया. वहीं, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
Deepak Hooda Records: आईपीएल 15 (IPL 15) में लखनऊ (Lucknow Super Giants) और पंजाब (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दीपक हुड्डा पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और रन आउट हो गए थे.
हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
पंजाब के खिलाफ दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्का लगाया. वहीं, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. उन्होने अपने आईपीएल करियर में 89 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 18.07 की औसत से 1012 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं. .
लखनऊ ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर
कगिसो रबाडा (4/38) और राहुल चाहर (2/30) की शानदार गेंदबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट 153 रन बनाए, जिससे पंजाब को 154 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक (46) और दीपक हुड्डा (34) ने 59 गेंदों में 85 रनों की शानदार साझेदारी की. पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं, राहुल चाहर ने दो विकेट झटके, जबकि संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो