Most consecutive losses: आईपीएल 15 (IPL 15) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को लगातार आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा मुंबई की टीम इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. तो आइये जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम कौन सी हैं: 


इन टीमों को करना पड़ा है सबसे ज्यादा आईपीएल में लगातार हार का सामना


कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2009 के दौरान लगातार नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान टीम का एक मैच रद्द हो गया था. इसके अलावा 2014 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को भी लगातार 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. 


पुणे वॉरियर्स इंडिया का हाल भी 2012 में कुछ ऐसा ही हुआ था. इस दौरान उन्हें अपने आखिरी के 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2013 सीज़न के शुरुआती दो मैच भी वो हार गए थे. जिसके बाद उनके नाम लगातार 11 मैच हराने का रिकॉर्ड दर्ज है. 


कोच ने जताई थी हैरान


लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद महेला जयवर्धने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित थे, क्योंकि कप्तान केएल राहुल के नाबाद शतक के बावजूद लखनऊ को गेंदबाजों ने 168 रनों पर रोक दिया था. जयवर्धने ने कहा, "हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. केएल ने एक विशेष पारी खेली, वह जानते थे कि उन्हें टीम के लिए एक लंबा स्कोर बनाना है, जो उन्होंने किया. उसके बावजूद टीम के गेंदबाजों ने लखनऊ को 168 पर रोक दिया."


उन्होंने आगे कहा, "हमें गेंदबाजी में भी कुछ सुधार करने की जरूरत है. हालांकि, हमने बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए, लेकिन वे ज्यादा विकेट चटकाने में भी विफल रहे." श्रीलंकाई दिग्गज ने यह भी संकेत दिया कि वह आईपीएल मेगा नीलामी में टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन को अपना मैच खेलने की पूरी स्वतंत्रता दिए जाने के बावजूद उनके प्रदर्शन से निराश हैं. 


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें-


Watch: चीते की तरह डाइव लगाकर कोहली ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देख कहेंगे वाह


क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? खुद दिया ये जवाब