आईपीएल 15 में आज मुंबई का सामना पंजाब से हो रहा है. इस मैच में मुंबई के पास इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने का मौका है. वहीं, इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को एक बार फिर से मौका नहीं दिया है. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है.
टिम डेविड को नहीं मिला मौका
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मुंबई एक बार फिर से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है. टीम ने एक बार फिर से टिम डेविड को मौका नहीं दिया है. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पार MI को ट्रोल कर दिया है. मुंबई ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
टॉस जीत किया गेंदबाज़ी का फैसला
आईपीएल 2022 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और चारों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पंजाब ने इतने ही मैच में दो में जीत और दो में असफल रहे हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बेसिल थम्पी.
पंजाब किंग्स टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें..