IPL 15: ख़राब प्रदर्शन को लेकर टीम के समर्थन में उतरे जसप्रीत बुमराह, कहा-सभी टीमों के साथ ...
आईपीएल 15 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक इस सीजन में कोई भी जीत नहीं मिली है.जिसके बाद अब टीम के समर्थन में जसप्रीत बुमराह उतर आए हैं.
आईपीएल 15 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक इस सीजन में कोई भी जीत नहीं मिली है.जिसके बाद अब टीम के समर्थन में जसप्रीत बुमराह उतर आए हैं और उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों का समर्थन किया है.
हर टीम इस ट्रांसलेशन के दौर से गुजरती है
मुंबई की टीम के संघर्ष को लेकर बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हम अभी ट्रांसलेशन के दौर से गुजर रहे हैं. सभी टीमें कभी न कभी इस दौर से गुजरती हैं. हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास प्रतिभा है. हम जल्द ही एक बार फिर से वापसी करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी वर्तमान में ही रहते हैं. हां, ये सच हैं कि सब प्लान के हिसाब से नहीं हुआ है. लेकिन हम लड़ते रहेंगे और हम जीत का रास्ता का खोजेंगे. क्रिकेट के गेम में हमेशा ही यही होता है. आप के सामने हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहना होता है.
इस साल बल्लेबाजों की मदद मिली है
विकेट को लेकर बात करते हुए बुमराह ने कहा कि इस साल बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है. जिस वजह से गेंदबाजों को ज्यादा विकेट नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में गेंदबाजों को नए प्लान के साथ आना होगा.
बता दें कि मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. इस सीजन में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मुंबई एक बार फिर से वापसी करेगी.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच