IPL 2022: हार्दिक ही नहीं ये 4 खिलाड़ी भी आईपीएल में प्रदर्शन के जरिए कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी
आईपीएल 15 में RCB के संकटमोचक की भूमिका में नजर आ रहे दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको दीवाना बना दिया है.
आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक कई भारतीय खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझते हुए नजर आए हैं. वहीं, कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. ऐसे में अब इन खिलाड़ियों के पास एक बार फिर से टीम इंडिया (team India) में वापसी का दरवाजा खुल गया है. तो आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जो एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं:
उमेश यादव (Umesh Yadav)
View this post on Instagram
आईपीएल में कोलकाता (KKR) के लिए खेल रहे उमेश यादव ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने पावरप्ले के दौरान अच्छी गेंदबाज़ी की है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट केवल 6.7 का रहा है. ऐसे में उमेश यादव ने एक बार फिर लिमिटेड ओवर की टीम में वापसी का दावा ठोक दिया है.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
View this post on Instagram
आईपीएल 15 में RCB के संकटमोचक की भूमिका में नजर आ रहे दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको दीवाना बना दिया है. वो लगातार बैंगलोर के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिनिशिंग स्किल्स की फाफ डूप्लेसिस से लेकर विराट कोहली तक तारीफ कर चुके हैं.
ऐसे में जब टीम इंडिया एक अच्छे फिनिशर की तलाश कर रही है तो दिनेश कार्तिक एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. आईपीएल में अभी तक कार्तिक ने 6 मैचों में 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 197 का रहा है.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
View this post on Instagram
दिल्ली के लिए खेल रहे कुलदीप यादव ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. ऐसे में एक बार फिर से कुलदीप यादव ब्लू जर्सी में नजर आ सकते हैं. खुद कुलदीप यादव भी मान चुके हैं कि दिल्ली में आने के बाद उन्हें एक बार फिर से फॉर्म में वापसी करने में मदद मिली है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
View this post on Instagram
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सभी की निगाह हार्दिक पंड्या पर टिकी हुई थी. अभी तक आईपीएल में हार्दिक ने अपनी फिटनेस को साबित किया है. इसके अलावा वो इस सीजन में 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसके अलावा वो लगातार 135 KM/H की रफ़्तार से गेंदबाजी भी करा रहे हैं. ऐसे में वो भी एक बार फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
View this post on Instagram
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक दो अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 149 का रहा है. जिसके बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
यह भी पढ़ेंः
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से हराया