आईपीएल 15 में अभी तक युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी हैं, जिसने सिर्फ 90 रन बना कर भी सबकी क्रिकेट फैंस को हैरान कर रखा है. हम बात कर रहे हैं बंगलौर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की. कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों का मुंह पूरी तरह से बंद कर दिया है. 


KKR ने किया था रिलीज 


आईपीएल की नीलामी से पहले KKR ने दिनेश कार्तिक को रिलीज कर दिया था. बढ़ती उम्र और पिछले सीजन में उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट कयास लगा रहे थे कि शायद इस बार कार्तिक को मौका ना मिले. लेकिन बंगलौर ने उन पर भरोसा जताया और 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा. जिसके बाद कार्तिक अब टीम के सबसे ख़ास खिलाड़ी बन गए हैं. 


तीन मैच से नहीं हुए हैं आउट 


कार्तिक अभी तक आईपीएल में सिर्फ 90 रन ही बनाए हैं. लेकिन इसके बाद भी उनके ये रन आईपीएल के सबसे ख़ास रन हैं. कोलकाता के खिलाफ प्रेशर में उन्होंने 14 रन की पारी खेली. उनकी इसी पारी की वजह से RCB को जीत मिली थी. वहीं, राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से RCB ने राजस्थान का विजयीरथ भी रोक दिया. 


टीम इंडिया से हैं बाहर


दिनेश कार्तिक काफी समय से टीम इंडिया से भी बाहर हैं. ऐसे में उनके इस प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप में उनका दावा काफी ज्यादा मजबूत हो गया है क्योंकि धोनी के जाने के बाद टीम इंडिया एक फिनिशर की तलाश कर रही है और इस भूमिका में कार्तिक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे