IPL 15: चेन्नई के खिलाफ शून्य पर आउट हुए रोहित शर्मा, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 15 (IPL 15) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से फेल हो गए हैं.
आईपीएल 15 (IPL 15) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से फेल हो गए हैं. आज के मैच में डक पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस मैच में रोहित शर्मा को मुकेश चौधरी ने अपना शिकार बनाया है.
रोहित के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
चेन्नई के टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले मुकेश चौधरी का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद उनके जोड़ीदार ईशान किशन भी इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और वो भी शून्य पर आउट हो गए. इस मैच में बिना खाता खोले आउट होने के बाद उनके नाम एक शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
वो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यरोहित शर्मा 14वीं बार आईपीएल में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में रहाणे, पार्थिव, रायुडू, मंदीप, हरभजन और पीयूष चावला है. ये खिलाड़ी 13 बार आईपीएल में डक पर आउट हुए हैं.
चेन्नई ने जीता टॉस
इससे पहले डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं और उन्हें एक में भी जीत नसीब नहीं हुई है. वहीं, चेन्नई की टीम छह मैचों में एक में एक जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है. आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज