IPL 2022: फ्लावर नहीं फायर निकले ये खिलाड़ी, दमदार प्रदर्शन देख हर कोई रह गया दंग
आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक कई दिग्गज अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है.
आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक कई दिग्गज अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. आईपीएल की शुरुआत से पहले इन खिलाड़ियों से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं जा रही थी. तो आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारें में, जिन्होंने अपने प्रदर्शन सबको हैरान कर दिया है:
कुलदीप यादव
भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में दो बार मैन ऑफ़ द मैच जीता है. इसके अलावा उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 7.86 का रहा है.
शिवम दुबे
एक बल्लेबाज के रूप में शिवम् दुबे चेन्नई के लिए अच्छा कर रहे हैं. उनकी पॉवरहिटिंग की तुलना युवराज सिंह से की जा रही है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 6 मैचों में 226 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.20 का रहा है.
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या फॉर्म अच्छे संकेत दे रही है. वो लगातार 135 KMPH से ज्यादा की रफ़्तार में गेंदबाज़ी करा रहे हैं. इसके अलावा वो बल्लेबाज़ी में भी कमाल कर रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों में 228 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी लिए हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस
'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से बता दिया हैं कि वो आईपीएल में लंबी रेस के घोड़े हैं. 19 साल के इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 117 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी लेग स्पिन से कोहली को आउट भी किया है.
दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से कई लोगों को हैरान कर दिया है. एक समय कमेंट्री में हाथ अजमा रहे कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोंक दिया है. उन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 210 का रहा है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 205.88 का रहा है. उनकी बल्लेबाजी की तारीफ एबी डिविलियर्स, कोहली, सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: वॉर्नर की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं उनकी बेटियां! पूछा- आप बटलर की तरह शतक क्यों नहीं लगाते
MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, अब तक बरसाए इतने रन