IPL 2022: सहवाग ने दी पंत को सलाह, कहा- सफल होने के लिए बल्लेबाजी में करें ये बदलाव
पंत की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि पंत को इस समय अपने खेलने के तरीके को लेकर सोचना होगा.
आईपीएल 15 में दिल्ली की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही है. टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. जिसके बाद अब टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत पर सवाल उठ रहे हैं. आलोचक उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जिस पर टीम इंडिया के महान सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें सलाह दी है.
सहवाग ने दी सलाह
पंत की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि पंत को इस समय अपने खेलने के तरीके को लेकर सोचना होगा. जीत और हार दोनों क्रिकेट का हिस्सा है. लखनऊ के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो 30-32 बॉल खेली हैं, उसे वो 60 रन बना सकते हैं. जिससे टीम के स्कोर में बीस रन बढ़ जाते. ये रन लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे, लेकिन ये रन नहीं बनाए गए.
फ्री होकर खेलने की जरूरत
पंत को सलाह देते हुए सहवाग ने कहा कि पंत को अपने खेल में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए. उसे सिर्फ फ्री होकर खेलने की जरूरत है. जिस दिन वो खेलेगा, उस दिन आपकी जीत पक्की है. ये सब जानते हैं. लेकिन अगर उसे लगता है कि वो टीम का कप्तान है और उसे जिम्मेदारी लेकर खेलना है तो मुझे नहीं लगता है कि इस बार वो आईपीएल में सफल होगा. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये उसके खेलने का तरीका नहीं है और उसे खेल को खत्म करने के लिए आखिरी तक रहने की जरूरत नहीं है.
पंत की बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंत को ख़राब गेंदों के खिलाफ हिट करना चाहिए. इसके अलावा उसे ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. या उसे गेंद को रोकना है या उस पर हिट करना है. इसके अलावा पंत को तीसरे विकल्प के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें..