मुंबई के खिलाफ पंजाब ने इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है. इस जीत में पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का 50 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने उनकी काफी ज्यादा तारीफ की है.
वो अपनी फेवरेट टीम के खिलाफ रन बनाते हैं
धवन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिखर शानदार खिलाड़ी हैं. फॉर्म कभी अच्छा और बुरा हो सकता है, उन्हें अपनी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन बनाना पसंद है. जब वह दिल्ली कैपिटल के लिए खेल रहे थे, तब भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ रन बनाए थे.
'लेकिन गब्बर तो गब्बर हैं'
हालांकि उन्होंने धवन की पारी को स्लो भी बोला. धवन की पारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 50 गेंदों में 70 रन बनाना थोड़ा धीमा है. अगर उन्होंने 50 गेंदों में 85 रन बनाए होते, तो स्कोर 215 के आसपास पहुंच जाता. मेरे ख्याल से यही एकमात्र कमी है. अगर वह अंत तक टिके रहते तो स्कोर को और आगे बढ़ा देते लेकिन वे आउट हो गए. लेकिन गब्बर तो गब्बर हैं और टीमों को उनसे डरना चाहिए.
बता दें कि पंजाब ने मुंबई को हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली है. इसके अलावा मुंबई को अभी तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है. मुंबई की टीम इस सीजन में बहुत बुरी से संघर्ष कर रही है. जिस वजह से फैंस को निराशा का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें..