इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 13 में दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निशाने पर हैं. इस सीजन की शुरुआत से ही सीएसके की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीएसके के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना और अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल 13 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम को सुरेश रैना की कमी खलने की बात स्वीकार की है.


दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद फ्लेमिंग ने टीम के बैलेंस को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''इस समय हमारा बैलेंस सही नहीं. हमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है और हम ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम दूसरी टीमों को चुनौती दे सके. हम यहां की पिचों के मुताबिक खिलाड़ी लेना चाह रहे हैं.''


फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम बैलेंस खोजने की कोशिश कर रही है. सीएसके के कोच ने कहा, ''यहां हर विकेट दूसरे से काफी अलग है और हमें बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू, रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है. हम खिलाड़ियों का उपयोग करने को लेकर एक तरीका या एक बैलेंस खोजने की कोशिश कर रहे हैं. हमने तीन दिनों में काफी कुछ सीखा है.''


बता दें कि सीएसके को 2 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से पहले बड़ी राहत मिली है. सीएसके ने इस बात की पुष्टि की है कि पहले मैच में जीत के हीरो अंबाती रायडू चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. रैना अगले मैच में खेलने की लिए उपलब्ध होंगे.


सीएसके के फैंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद सुरेश रैना की वापसी की मांग की. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 13 में सुरेश रैना की वापसी नहीं होगी. सीएसके ने अब तक सुरेश रैना और हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की है.


IPL 2020 RR vs KXIP: ऐसी हो सकती है राजस्थान और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन