(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: 10 अक्टूबर के बाद 30 फीसदी दर्शक स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच, चल रही है कोशिश: बीसीसीआई सूत्र
इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अब दर्शकों को मैच देखने की अनुमती मिल सकती है.
नई दिल्लीः भारत में हर साल क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईपीएल का आयोजन देरी से हो रहा है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा. खबर मिल रही है कि 10 अक्टूबर के बाद दर्शकों को मैच देखने की इजाजत मिल सकती है.
दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिहाज से आईपीएल के दौरान किसी भी तरह से दर्शकों के आने पर रोक लगाने की बात सामने आई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अब दर्शकों को मैच देखने की अनुमती मिल सकती है. खबर मिल रही है कि 10 अक्टूबर के बाद आईपीएल के मैचेस में 30 फीसदी दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं. इसके लिए BCCI में कोशिशें चल रही हैं.
बता दें कि आईपीएल में खेलने के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं. जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. जिस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया. आइसोलेशन का समय पूरा करके कई टीमें अपने अभ्यास सत्र को भी कर रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, लेकिन बीसीसीआई अब तक आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं कर पाई है. वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.