IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने खोला अपनी परफॉर्मेंस का ‘राज’, बोले- सुपरओवर के बाद लौटी फॉर्म
विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 52 गेंदों पर 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस मैच को बैंगलोर ने 37 रनों से जीता था. मैच के बाद विराट ने अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बताया.
आईपीएल में शुक्रवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उनकी पारी की बदौलत बैंगलोर ने चेन्नई के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे चेन्नई हासिल नहीं कर पाई.
कोहली ने खोला राज मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी फॉर्म का राज बताया है. उनके मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में खेली गई पारी से उन्हें अपनी फॉर्म वापस पाने में मदद मिली है. कोहली ने 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी.
सफलता के लिए कौशल का होना जरूरी कोहली ने चेन्नई के मैच के बाद कहा, " इससे पहले मैं बहुत ज्यादा कुछ करने की सोच रहा था. अगर आप जिम्मेदारियों के बारे में ज्यादा सोचेंगे, तो इससे आपके ऊपर ज्यादा बोझ बढ़ जाएगा और एक खिलाड़ी के रूप में नहीं खेल पाएंगे. टीम की सफलता के लिए आपके कौशल का होना जरूरी है."
ट्रेनिंग से भी मदद मिली उन्होंने कहा, " वह सुपर ओवर जहां मुझे रन बनाने थे और वहां मैं आउट हो गया और हम मैच हार गए थे. इसके बाद मैंने ट्रेनिंग का आनंद लेना शुरू कर दिया और फिर बल्लेबाजी के लिहाज से अगले कुछ सेशन काफी अच्छे थे. मैं पिछले मैच में भी गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था और आज भी यही चाहता था. इन सभी दिनों में ट्रेनिंग से भी अच्छी मदद मिली है."
सेट हो चुके हैं डेथ ओवरों में हिट कर सकते हैं विराट ने कहा, "हर एक गेंद को हिट करने के बजाय मैं परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहा था. यही अनुभव है और काफी क्रिकेट खेलने से खासकर टी-20 क्रिकेट खेलने मैं इतना तो समझ गया हूं कि अगर आप सेट हो चुके हैं तो आप डेथ ओवरों में हिट कर सकते हैं."