IPL 2020: कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन के 15 अप्रैल तक टलने के बाद आठों फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाया है. आईपीएल की सभी आठों टीमों ने अगले सीजन के लिए अपने प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही जिन टीमों के प्रैक्टिस सेशन चल रहे थे उनके खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटेंगे.

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करने का फैसला किया. 13वें सीजन के लिए बेंगलोर की टीम के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत 21 मार्च से होनी थी. तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शिविर पहले ही रद्द कर दिये थे .

आरसीबी ने ट्वीट किया, ''सभी की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर 21 मार्च से शुरू होने वाला आरसीबी अभ्यास शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिया गया है. हम सभी से स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करके सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं. बता दें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं.



चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले प्रैक्टिस सेशन को रद्द किया था. तीन बार की चैम्पियन सीएसके ने शनिवार को ही शिविर स्थगित कर दिया था. इसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई से रवाना हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी. प्रैक्टिस सेशन में धोनी के अलावा जाधव, रैना जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे.

वहीं आईपीएल के 13वें सीजन पर टलने के बावजूद खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईपीएल का 13वां सीजन छोटा होगा. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा है कि आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन पूरी तरह से हालातों पर निर्भर करता है.

IPL 2020: KKR ने निकाला कोरोनावायरस से बचने का तरीका, आंद्रे रसेल के जरिए दिया ये मैसेज

रोहित शर्मा कोरोनावायरस से इसलिए हैं बेहद चिंतित, बेहद ही खास मैसेज दिया