IPL 2020: ऑफिशियल स्पांसर की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप क्रेड को जोड़ा गया
BCCI ने फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL2020 संस्करण का टाइटल प्रायोजक चुना था. अब बैंगलोर की स्टार्ट अप कंपनी क्रेड को आईपीएल की ऑफिसियल स्पांसर की लिस्ट में जोड़ा गया है.
![IPL 2020: ऑफिशियल स्पांसर की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप क्रेड को जोड़ा गया IPL 2020: Another name added to the list of official sponsors ann IPL 2020: ऑफिशियल स्पांसर की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप क्रेड को जोड़ा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/06171114/t20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आईपीएल का 13 वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है. आईपीएल को एक और नई स्पांसर का साथ मिल गया है. अब आईपीएल की ऑफिसियल स्पांसर की लिस्ट में क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप क्रेड का नाम जुड़ गया है.
इससे पहले आईपीएल की ऑफिसियल स्पांसर की लिस्ट में फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL2020 संस्करण का 222 करोड़ रुपये में टाइटल स्पांसर बना था. इसके अलावा अल्ट्रोज़, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy के साथ-साथ पेटीएम और सिएट भी आईपीएल के स्पांसर के रूप में जुड़े हैं. अब इस लिस्ट में बैंगलोर की स्टार्ट अप कंपनी क्रेड का नाम जुड़ा है.
हालांकि एक-एक नए स्पांसर का नाम बीसीसीआई घोषणा तो कर रही है लेकिन आईपीएल की पूरी सूची कब आएगी इसपर अभी भी बोर्ड के तरफ से कुछ बताया नही गया है. बीसीसीआई के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर ज़रूर आयी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग सेशन शुरू करने वाली है.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में BCCI ने घोषणा की थी कि फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL2020 संस्करण का टाइटल प्रायोजक चुना था. चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो को हटाकर इस IPL का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 को चुना गया है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 का आगाज़ 19 सितंबर से यूएई में होगा. IPL के 13वें संस्करण के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं. कोरोना महामारी के कारण यह लीग यूएई में बायो सिक्योर बबल में खेली जाएगी. वहीं इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2020: बायो सिक्योर बबल को लेकर विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात
CSK के दो खिलाड़ियों समेत 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है निगेटिव, CEO ने दिया ये बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)