इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बुधवार को नया इतिहास रचा गया है. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी है. नॉर्खिया ने हालांकि कहा कि उन्हें आईपीएल के सबसे तेज गेंद फेंके जाने के बारे में जानकारी ही नहीं थी. राजस्थान की पारी के तीसरे ओवर में नॉर्खिया ने 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.


नॉर्खिया ने कहा, ''मुझे बाद में पता चला. जिस वक्त यह गेंद मैंने डाली तब मुझे पता ही नहीं था. मैं अब अपनी स्पीड पर काम कर रहा था. मुझे अभी भी अपनी गेंदबाजी पर बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है.''


जोस बटलर ने हालांकि नॉर्खिया की सबसे तेज गेंद पर चौका जड़ दिया था. लेकिन अगली गेंद भी नॉर्खिया ने 155.7 की रफ्तार से फेंकी और बटलर को बोल्ड कर दिया. बटलर को लेकर नॉर्खिया ने कहा, ''जोस के साथ भिड़ंत अच्छी रही. मुझे मालूम था कि वह इस तरह के शॉट लगाते हैं, लेकिन मैं अपनी खूबी पर टिका रहा और जब उन्होंने गलती की तो मुझे उनका विकेट मिल गया.''


नॉर्खिया के बॉलिंग पार्टनर रबाडा को हालांकि इस करिश्मे पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं है. रबाडा ने कहा, ''नॉर्खिया हर मैच के दौरान ऐसा ही खेलता है. वह एक शानदार तेज गेंदबाज हैं. मेरे पास कुछ अनुभव है जो मैं नॉर्खिया के साथ शेयर करता रहता हूं.''


राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में नॉर्खिया ने चार गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी. नॉर्खिया अब आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज तीन गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए नॉर्खिया को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.



IPL 2020: मिड सीजन ट्रांसफर पर CSK ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान


DC vs RR: राजस्थान के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज़ हुआ चोटिल