IPL 2020: मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में बीसीसीआई ने टीमों के मालिकों से कोरोना वायरस के 13वें सीजन पर पड़े रहे प्रभाव पर चर्चा की. बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह आईपीएल के नए सीजन के दौरान लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कड़े कदम उठाएगा. इससे पहले बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत की तारीख को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया था.
BCCI और आईपीएल टीमों के मालिकों ने मीटिंग के बाद कहा है कि फैंस, खिलाड़ियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है. बीसीसीआई पब्लिक हेल्थ को देखते हुए नए सीजन को लेकर भारत सरकार और राज्यों की सरकारों के साथ काम करेगा. बीसीसीआई के नए सीजन को उठाए जाने वाले कदम आगे के हालात पर ही निर्भर करेंगे.
मैचों की संख्या में होगी कटौती
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की तारीखों को आगे बढ़ाने के बाद बीसीसीआई मैचों की संख्या में कटौती पर विचार कर रहा है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में BCCI ने आईपीएल टीमों के मालिकों से मैचों की संख्या में कटौती पर चर्चा की है. बीसीसीआई अगले सीजन का आयोजन विदेश में करवाने पर विचार नहीं कर रहा है.
किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ''बीसीसीआई, आईपीएल और स्टार स्पोर्ट्स ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं.''
IPL 2020: गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में सात मुद्दों पर हुई चर्चा, मैचों में कटौती हो सकती है