बेन स्टोक्स को आईपीएल का आयोजन होने की उम्मीद, कर रहे हैं खास तैयारी
IPL 2020: 15 अप्रैल तक इंडिया में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की वजह से अब 15 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन बेहद मुश्किल हो गया है.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था. चूंकि अब देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है इसलिए 15 अप्रैल से भी आईपीएल 13 का आयोजन बेहद मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आईपीएल होने की उम्मीद है और वह इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं.
स्टोक्स ने कहा, "इस समय मेरा अगला टूर्नामेंट आईपीएल होगा. यह मेरे दिमाग में है और मैं जानता हूं कि शायद मैं न खेलूं, लेकिन मुझे अपने आप को तैयार रखना है ताकि अगर यह हो यह तो मैं तैयार रहूं." स्टोक्स इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों को क्वारंटाइन के टिप्स भी दे रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा, "मैं तीन सप्ताह का ब्रेक नहीं ले सकता और यह उम्मीद नहीं कर सकता कि मेरा शरीर 20 अप्रैल के लिए तैयार रहेगा क्योंकि मैं किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहता."
आईपीएल का आयोजन होगा या नहीं इस पर फिलहाल के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के पास कोई जवाब नहीं है. लेकिन बीसीसीआई को उम्मीद है कि अगर लीग का पहला मैच मई के पहले सप्ताह में होगा तो भी वो कम दिनों में लीग का आयोजन कर सकती है.
बटलर को भी आईपीएल का आयोजन होने की उम्मीद
इंग्लैंड के एक और शानदार बल्लेबाज जोस बटलर ने भी आईपीएल का आयोजन होने की उम्मीद जताई है. बटलर का कहना है कि देरी की वजह से आईपीएल का आयोजन मुश्किल हो गया है लेकिन एक छोटे सीजन का आयोजन तो हो ही सकता है.
Coronavirus: रोहित शर्मा ने कहा- IPL इंतजार कर सकता है, अभी समस्या से निपटना ही जरूरी