IPL में दूसरा शतक जड़ बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
बेन स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 रन की पारी खेलकर ना सिर्फ आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है, बल्कि बेहद ही खास मुकाम भी हासिल किया है.
![IPL में दूसरा शतक जड़ बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने IPL 2020, Ben Stokes only player to score two hundred while chasing IPL में दूसरा शतक जड़ बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26140937/Ben-Stokes.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेन स्टोक्स ने शानदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी की है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोक्स ने 107 रन की नाबाद पारी खेली. आईपीएल में अपने दूसरे शतक के साथ ही बेन स्टोक्स ने बेहद ही खास मुकाम भी हासिल किया है.
बेन स्टोक्स आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. स्टोक्स के अलावा 16 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक-एक शतक लगाया है.
बेन स्टोक्स ने रविवार को खेले गए मुकाबले में अकेले दम पर ही राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी. स्टोक्स ने 60 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए. शतकीय पारी के दौरान बेन स्टोक्स पहली बार इस सीजन में छक्का लगाने में भी कामयाब हुए.
स्टोक्स की भूमिका में हुआ बदलाव
बेन स्टोक्स ने अब तक आईपीएल में 40 मैच खेले हैं. इस दौरान बेन स्टोक्स ने 25.82 के औसत से 852 रन बनाए हैं. स्टोक्स हालांकि आईपीएल में दो शतक के अलावा एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं. बेन स्टोक्स ने आईपीएल में 26 विकेट भी हासिल किए हैं.
स्टोक्स की पहचान मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में उनकी भूमिका में बदलाव किया है. आईपीएल के 13वें सीजन में बेन स्टोक्स ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं.
IPL 2020: धोनी की CSK को लगा तगड़ा झटका, पहली बार हासिल नहीं कर पाई यह मुकाम
IPL 2020: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)