IPL 2022: 'CSK को लगातार 6 मैच जिता सकते हैं धोनी', सहवाग ने बताया कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी चेन्नई
IPL15 में चेन्नई (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम लगातार संघर्ष कर रही है. जिसके बाद जडेजा ने बीच सीजन से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.
Sehwag's prediction about Dhoni: आईपीएल 15 (IPL15) में चेन्नई (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम लगातार संघर्ष कर रही है. जिसके बाद जडेजा ने बीच सीजन से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद एक बार फिर से धोनी टीम के कप्तान बन गए हैं. उनके कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ सहवाग का मानना है कि अब चेन्नई एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस में शामिल हो गई है.
सहवाग ने की भविष्यवाणी
धोनी की कप्तानी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा की, मैं 2005 से धोनी के साथ हूं. मैंने उनके नेतृत्व में इंडियन क्रिकेट में बदलाव देखा है. उनकी उनकी कप्तानी में कभी-कभी उन खेलों को खो देते थे, जो हमारे नियंत्रण में होते थे और वो मैच जीत जाते थे,जिसमे हम हार रहे होते थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि टेस्ट सीरीज हारने के बाद हम ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ जीत जाएंगे, लेकिन हम जीत गए.
उन्होंने आगे कि उनकी कप्तानी में हम वो सीरीज जीते हैं, जो कभी हम हार जाते थे. उनकी कप्तानी में हमने नॉक मैच जीते हैं. मुझे पता है कि उनकी कप्तानी में चेन्नई लगातार 6 मैच जीत सकती है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच जीतना जरूरी
चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है. ऐसे में अगर उन्हें इस उम्मीद को जिंदा रखना है तो उन्हें हर मैच में जीत हासिल करनी होगी. इसके बाद वो प्लेऑफ की रेस में शामिल हो पाएंगे. हालांकि इसके बाद भी उन्हें टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: क्या अगले सीज़न में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने दिया ये जवाब