IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कोरोना जांच नेगेटिव, टीम होटल में वापस लौटे
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कोरोना वायरस टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आई है. जिसके बाद चाहर 14 दिन के आइसोलेशन में रहने के बाद टीम बबल में शामिल हुए हैं.
नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आया जिससे वह टीम होटल में लौट आये हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के लिये दुबई पहुंचने के बाद चाहर और एक अन्य क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा ,‘‘दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आये हैं और वह टीम बबल में लौट आया है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बतायेगा. उसके बाद एक और कोविड टेस्ट होगा जिसमें नेगेटिव आने पर वह अभ्यास शुरू कर सकेंगे.’’ चाहर 14 दिन दूसरे होटल में आइसोलेशन पर थे.
बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो खिलाड़ी समेत टीम के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. संक्रमित पाए गए दो खिलाड़ियों में दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल थे. जिनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.
दरअसल हाल ही में यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों को निजी विमान से चेन्नई लाया गया था. जिस दौरान काफी खिलाड़ी प्लेन के अंदर मस्ती करते और बिना मास्क लगाए दिखे थे. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर पर दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर ने कमेंट कर पूछा था की भाई आपका मास्क कहां है. सोशल डिस्टेंसिंग कहां है.
जिसके जवाब में दीपक चाहर ने कमेंट कर जवाब दिया था कि भाई दो बार कोरोना का टेस्ट हो गया है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है और परिवार के साथ हम मास्क नहीं पहनते हैं. इसी कमेंट को लेकर दीपक चाहर अब काफी ट्रोल हुए थे.
इसे भी पढ़ेंः युवराज सिंह करना चाहते हैं संन्यास से वापसी, BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को लिखी चिट्ठी
IPL 2020: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने दुबई पहुंचे