(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दुबई में पहली बार की ट्रेनिंग
2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी वो अभी भी क्वारंटीन में हैं.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आज से दुबई में अभ्यास शुरू कर दिया. पहले 28 तारीख से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में शामिल होना था लेकिन टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिर से सारे खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और मैनजमेंट स्टाफ की कोरोना टेस्ट कराया गया था. एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार सबका कोरोना टेस्ट हुआ था.
सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद शुक्रवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की. हालांकि 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी वो अभी भी क्वारंटीन में हैं और 14 दिनों की क्वारंटीन काल खत्म होने बाद ही टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास शुरू कर पाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हालांकि शुक्रवार को एक झटका भी लगा क्योंकि टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से सूचना दी कि वह इस साल आईपीएल में नही खेलेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने प्रैक्टिस से पहले टीम की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है.
यह भी पढ़ें:
SSR केस: ड्रग्स बेचने के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की हुई गिरफ्तारी