IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है. अब तक एक भी बार खिताब जीतने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स को नए सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. क्रिस वोक्स ने पिछले साल इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में अहम किरदार निभाया था.


क्रिस वोक्स ने दिल्ली कैपिट्ल को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह इस सीजन में आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने भी क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट की तलाश करनी शुरू कर दी है. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक वोक्स ने कहा है कि वह ग्रीष्मकाल में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपने आप को फिट रखना चाहते हैं.


वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक और बुरी खबर है क्योंकि वह पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा और ईशांत शर्मा की चोटों से जूझ रही है.


आईपीएल में नहीं दिखा पाए हैं कमाल


इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा चेहरा होने के बावजूद क्रिस वोक्स आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. क्रिस वोक्स ने अब तक 18 आईपीएल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इन 18 मैचों में क्रिस वोक्स ने 25 विकेट लिए हैं और वह 63 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. 2018 में बेंगलोर ने क्रिस वोक्स पर बड़ा दांव लगाते हुए 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.


हालांकि वोक्स उस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और उन्हें सिर्फ पांच मैच खेलने का ही मौका मिला. पिछले साल की भी टीम ने वोक्स में रुचि नहीं दिखाई और वह बोली में अनसोल्ड रहे थे.


धोनी के लिए चुनौतियों से भरा होगा आईपीएल 2020 का सीज़न

IPL 2020 जीतने वाली टीम को होगा बड़ा नुकसान! वजह जानकर हो जाएंगे हैरान