IPL 2020: कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी है. आईपीएल को लेकर पहले ही सवालों के घेरे में बीसीसीआई की मुश्किलें दिल्ली सरकार के इस फैसले से बढ़ गई हैं. बोर्ड अब खाली स्टेडियमों में मैच कराने पर सहमति रखने वाले राज्यों में वैकल्पिक स्थानों की तलाश कर रहा है.


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने तक कोई खेल प्रतियोगिता नहीं होगी. बोर्ड के इस फैसले का सीधा असर दिल्ली बेस्ड फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स पर पड़ा है. दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड है.


बीसीसीआई से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने उन वैकल्पिक स्थानों को गिनाया जो मेजबानी कर सकते हैं. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ''लखनऊ पिछले कुछ समय से आईपीएल मैचों की मेजबानी करना चाहता था. अगर यह टूर्नामेंट बंद दरवाजों में ही आयोजित करना है तो फिर यह मायने नहीं रखता कि यह कहां खेला जा रहा है.''


दिल्ली से पहले कर्नाटक ने भी आईपीएल मैचों की मेजबानी करने में अनिच्छा व्यक्त की थी जबकि महाराष्ट्र ने टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. आईपीएल 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगा और दिल्ली का पहला मैच 30 मार्च को होगा.


शनिवार को हो सकता है बड़ा फैसला


कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक शनिवार को होनी है. इस बैठक में आईपीएल को टालने या फिर बंद दरवाजों में करवाने पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.


IPL 2020: कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार का एलान- राज्य में नहीं होंगे आईपीएल के मैच


Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का एलान- राज्य में नहीं बिकेंगे IPL मैचों के टिकट