IPL 2020: यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई पहुंचेंगे सीएसके के खिलाड़ी, सभी का होगा कोरोना टेस्ट

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 04 Aug 2020 06:53 AM (IST)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. हालांकि सीएसके की टीम एक महीना पहले ही यूएई पहुंच सकती है.

NEXT PREV

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने सभी खिलाड़ियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाएगी. सीएसके ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लेकर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से कॉन्टैक्ट किया. गवर्निंग काउंसिल और आईपीएल की सभी टीमों के बीच इस हफ्ते एक और मीटिंग हो सकती है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल की सभी टीमों को अगले कुछ दिनों में एसओपी मिल जाएगा. सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, 


हमारी गवर्निंग काउंसिल से बात हुई है और हमने कुछ और चीजों पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने हमें बताया कि एसओपी में कुछ दिन और लगेंगे और यह गुरुवार तक आ जाएगी. आईपीएल जीसी और फ्रेंचाइजियों के बीच होने वाली बैठक को भी प्लान कर लिया गया है. इस सप्ताह के अंत तक हमारे सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.-


सीएसे अपने खिलाड़ियों के साथ 12 अगस्त को ही यूएई पहुंचने की तैयारी में थी. लेकिन रविवार को हुई मीटिंग में गवर्निंग काउंसिल ने साफ कर दिया कि किसी भी टीम के 20 अगस्त से पहले यूएई जाने की इजाजत नहीं है. हालांकि खिलाड़ियों की तैयारी के मद्देनज़र सीएसके की कोशिश जल्द से जल्द यूएई पहुंचने की है.


चेन्नई पहुंचने से पहले ही होगा कोरोना टेस्ट


सीएसके के अधिकारी ने जानकारी दी है कि सभी खिलाड़ी पहला कोरोना वायरस टेस्ट कराएंगे और फिर चेन्नई आएंगे. सभी खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने के 48 घंटे के भीतर टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी.


अधिकारी ने कहा, 


धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ी अपने टेस्ट कराकर ही चेन्नई में इकट्ठा होंगे और फिर हम अगले 48 घंटों में उड़ान भरने की कोशिश करेंगे. खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के बाद जल्दी से जल्दी उड़ान भरने का है.-


बता दें कि सीएसके आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. सीएसके ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है और 8 बार फाइनल में जगह बनाई है. सीएसके ने मार्च में टीम का ट्रेनिंग सेशन शुरू किया था, जिसे दो दिन बाद ही कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था.


ENG Vs PAK: सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव, दिग्गज बल्लेबाज को मिली नई भूमिका
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.