नई दिल्ली: आईपीएल से बीसीसीआई की पहले चिंता बढ़ रही है. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 931 नए मामले सामने आए हैं.   संयुक्त अरब अमीरात में अगर एक दिन में दर्ज किए गए मामलों को देखा जाए तो चार महीनों में ये सबसे ज़्यादा मामले हैं .


यूएई सरकार की तरफ से लोगों को ज़्यादा सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है. 10 अगस्त को एक दिन में सिर्फ 179 नए केस सामने आए थी और सिर्फ 1 महीने के अंदर दिन ये संख्या 5 गुना बढ़ गई है .


बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक ये संख्या आज सामने आने के बाद अलग-अलग फ्रेंचाइजियों-टीमों को ज़्यादा सतर्क रहने और एसओपी का पालन सख्ती से करने के लिए कह दिया गया है. आईपीएल अब सिर्फ 7 दिन दूर है ऐसे में चिंता बढ़ रही है बोर्ड की.


यूएई में अब तक 77842 कोरोना मरीज पाए गए हैं और एक्टिव केस 8982 हैं  . अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है.  सरकार की तरफ से लगातार सतर्क किए जाने के बावजूद लोग रेस्टोरेंट्स समेत अलग-अलग पब्लिक प्लेस में जा रहे हैं. पिछले 24 घंटो में कोरोना केस इतने ज्यादा बढ़ने के बाद अब सरकार काफी चिंतित है.


यह भी पढ़ें:


भारत-चीन सीमा विवाद: राजनाथ सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात