IPL 2020: पिछले सीजन में भी कप्तानी को लेकर ‘विवादों’ में रहे थे दिनेश कार्तिक, 2018 के बाद से बल्ले से नहीं निकले हैं रन
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के कुछ फैसलों की आलोचना हो रही है. इस सीज़न में कार्तिक अब तक कुछ खास रन नहीं बना पाए हैं.
![IPL 2020: पिछले सीजन में भी कप्तानी को लेकर ‘विवादों’ में रहे थे दिनेश कार्तिक, 2018 के बाद से बल्ले से नहीं निकले हैं रन IPL 2020 CSK vs KKR: Dinesh Karthik was in 'controversies' over captaincy last season too IPL 2020: पिछले सीजन में भी कप्तानी को लेकर ‘विवादों’ में रहे थे दिनेश कार्तिक, 2018 के बाद से बल्ले से नहीं निकले हैं रन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/10115846/000_14P7ZU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: आईपीएल 2020 में कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. अबुधाबी में खेले जाने वाले इस मैच से पहले हर किसी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे. अब तक इस सीजन में कोलकाता ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान सबसे ज्यादा आलोचना टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक की हुई है.
इन 4 मैचों में कप्तान दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन ने फैंस को निराश किया है. कार्तिक ने 4 मैचों में महज 37 रन ही बनाए हैं. इसके अलावा पिछले मैचों में उनके गलत फैसलों से उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. वैसे पिछले साल भी दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर सलामी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन यह विवाद जल्द ही खत्म हो गया था. आज आपको बताएंगे कि कार्तिक का आईपीएल के पिछले 2 सीजन में कैसा प्रदर्शन रहा है.
पिछले सीजन में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे कार्तिक
आईपीएल के पिछले सीजन में भी दिनेश कार्तिक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. आईपीएल 2019 में उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में कुल 253 रन बनाए थे. इस दौरान पूरे सीज़न में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले थे. इसके अलावा कप्तानी में भी पिछले साल उनकी तगड़ी आलोचना हुई थी. उनकी कप्तानी में टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी.
इस साल भी खामोश रहा है कार्तिक का बल्ला
इस सीज़न में भी कार्तिक का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है. इस सीज़न के चार मैचों में कार्तिक ने अब तक सिर्फ 37 रन बनाए हैं. इसमें दो बार वह शून्य पर आउट हुए हैं. टीम के खराब प्रदर्शन और बल्ले के खामोश रहने के कारण कार्तिक की दोहरी आलोचना हो रही है. कई पूर्व खिलाड़ी तो कार्तिक की जगह इयोन मोर्गेन को कप्तान बनाने की मांग भी कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)