नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 13 में आज महेद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वॉर्नर की सनराइज़र्स हैदराबाद एक दूसरे के आमने सामने है. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी कर रही है, लेकिन उनका ये फैसला अभी तक उनके पक्ष में जाता नज़र नहीं आ रहा. दो विकेट गिरने के बाद जब कप्तान डेविड वॉर्नर पर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी थी, उसी वक्त फाफ डु प्लेसिस के एक शानदार कैच ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
दरअसल 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड वॉर्नर ने स्कोर बोर्ड की गति बढ़ाने के चक्कर में छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े फाफ डु प्लेसिस ने सभी को हैरान करते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ लिया. उनका ये कैच भी इस सीज़न के अब तक के बेहतरीन कैचों में शुमार हो गया है.
डेविड वॉर्नर ने आज के मुकाबले में 29 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. उनका विकेट पीयूष चावला के खाते में गया. इस दौरान वो सिर्फ तीन चौके ही लगा पाए, लेकिन जब उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की तो फाफ के हाथों लपके गए.
चेन्नई के लिए सोने पर सुहागा तब हुआ जब पीयूष चावला के ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन भी आते ही फौरन पवेलियन को रवाना हो गए. उन्हें टीम में चोट के बाद वापसी करने वाले अंबाती रायडू ने धोनी के साथ मिलकर रन आउट किया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें
20वें ओवर में स्पिनर को देखकर मुंह में आ गया था पानी, जानें हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहा