MS Dhoni on his IPL future: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कप्तान के रूप में वापस आ गए हैं. जिसके बाद हैदराबाद के खिलाफ टॉस के दौरान धोनी ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अगले साल आईपीएल में नजर आएंगे या नहीं. 


धोनी ने भविष्य को लेकर कही ये बात 


टॉस हारने के बाद टीवी प्रेजेंटेटर से बात करते हुए धोनी ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान जब टीवी प्रेजेंटेटर ने उनसे पूछा कि क्या वो अगले सीजन में भी येलो जर्सी के साथ नजर आएंगे? जिसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा कि आप मुझे बिल्कुल पीले रंग की जर्सी में देखेंंगे. फिर चाहे वो ये वाली हो (खिलाड़ियों की) या फिर थोड़ी अलग (सपोर्टिंग स्टाफ). लेकिन मैं येलो जर्सी में दिखाई दूंगा. हालांकि वो कौन से रंग की जर्सी होगी इसका पता सही समय पर ही लगेगा. 


जडेजा की जगह बने हैं कप्तान 


चेन्नई का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. जिसके बाद टीम के कप्तान जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इस दौरान जडेजा ने कहा था कि वो अपने गेम पर और ज्यादा ध्यान लगाना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. जिसके बाद टीम की कमान एक बार फिर से महेद्र सिंह धोनी को मिल गई थी. 


बता दें कि इस पहले आईपीएल सीजन की शुरुआत में ही धोनी ने कप्तान के पद को छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भविष्य की टीम को तैयार करने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद जडेजा को कप्तानी मिली थी. 


यह भी पढ़ें-


एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन