नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में आज हो रहे 14वें मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने प्रियम गर्ग के तूफानी अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है. दुबई स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के टॉप 4 बल्लेबाज़ जब नाकाम रहे तब प्रियम और अभिषेक शर्मा ने 77 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाने में कामयाब रही है.


टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम की की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. टीम ने अभी खाता ही खोला था कि दीपक चहर की चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ बोल्ड हो गए. इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए मनीष पांडे.


मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर ने संभलकर खेलते हुए पहले सात ओवर में एसआरएच का स्कोर 47 तक पहुंचाया. जब लग रहा था कि हैदराबाद पहले विकेट के पतन से उबर गई है, तभी आठवें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडेय को करन के हाथों कैच करा, चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई. मनीष पांडे ने 21 गेंदों पर चार चौके की मदद से 29 रन बनाए.


पांडे के लौटने के बाद वार्नर का साथ देने के लिए केन विलियमसन आए. इस वक्त हैदराबाद को एक साझेदारी की सख्त ज़रूरत थी, लेकिन 11वें ओवर में जब पीयूष चावला गेंद लेकर आए तो उनकी पांचवीं गेंद पर छक्के की तलाश में वॉर्नर उन्हें अपना विकेट दे बैठे. फाफ डु प्लेसिस ने उनका ज़ोरदार कैच लपका. वॉर्नर ने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए और 28 रन ही बना सके.


चेन्नई के लिए सोने पर सुहागा तब हुआ जब पीयूष चावला के ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन भी आते ही फौरन पवेलियन को रवाना हो गए. उन्हें टीम में चोट के बाद वापसी करने वाले अंबाती रायडू ने धोनी के साथ मिलकर रन आउट किया. उन्होंने 13 गेंद पर एक चौके की मदद से नौ रन अपनी टीम के खाते में जोड़े.


चार विकेट गिरने के बाद दो नए बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा बल्लेबाज़ी करने आए. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 17वें ओवर तक टीम का स्कोर 133 तक पहुंचा दिया. 18वें ओवर में अभिषेक शर्मा दीपक चाहर की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंदों पर 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और चार चौके भी लगाए.


अभिषेक के जाने के बाद भी प्रियम गर्ग ने अपनी तेज़ तर्रार पारी जारी रखी. उन्होंने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अंत में अब्दुल समद ने 6 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए और गर्ग ने 26 गेंदों पर बिना विकेट गंवाए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


चेन्नई की ओर से दीपक चहर ने दो विकेट लिए, जबकि पीयूष चावला और शार्दुल ठाकुर को एक एक सफलता मिली. हालांकि सैम करन महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 37 रन लुटा दिए.


ये भी पढ़ें:
IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें 


20वें ओवर में स्पिनर को देखकर मुंह में आ गया था पानी, जानें हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहा