IPL 2020 CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस, धोनी ने तीन खिलाड़ियों को किया बाहर
मुंबई के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल 2020 की शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पिछले मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है.
![IPL 2020 CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस, धोनी ने तीन खिलाड़ियों को किया बाहर IPL 2020 CSK vs SRH TOSS: Sunrisers Hyderabad Won the toss and elected to Bat First IPL 2020 CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने जीता टॉस, धोनी ने तीन खिलाड़ियों को किया बाहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/03001505/csk-srh-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में आज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. चेन्नई अपना पिछला मुकाबला गंवाकर दुबई पहुंची है, जबकि पिछले मुकाबले में जीत की वजह से हैदराबाद की टीम के हौंसले बुलंद हैं. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. मुरली विजय, ऋतुराज और जोश हेज़लवुड को बाहर किया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर, ड्वायन ब्रावो और अंबाती रायडू को टीम में जगह मिली है. हैदराबाद के कप्तान ने इस मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
दोनों ही टीमें हार चुकी हैं दो-दो मुकाबले मुंबई के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल 2020 की शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पिछले मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की है. इससे पहले हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत का भर्सक प्रयास करेंगी, ताकि अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर कर सके.
दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, खलील अहमद, टी. नटराजन, प्रीयम गर्ग और अब्दुल समद.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, दीपक चहर और सैम कुरैन.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)