IPL 2020: KKR के खिलाफ CSK की जीत से इस टीम को मिला फायदा, प्लेऑफ में बनाई अपनी जगह
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 6 विकेट से हराया और ऋतुराज गायकवाड़ बने मैचविनर खिलाड़ी.
![IPL 2020: KKR के खिलाफ CSK की जीत से इस टीम को मिला फायदा, प्लेऑफ में बनाई अपनी जगह IPL 2020: CSK's win against KKR gives this team an advantage, set it to the playoffs IPL 2020: KKR के खिलाफ CSK की जीत से इस टीम को मिला फायदा, प्लेऑफ में बनाई अपनी जगह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/02221443/csk.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 6 विकेट से हराया दिया. इस हार के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते भी लगभग बंद हो गए हैं, जबकि सीएसके की जीत से मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ है और टीम आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
ऋतुराज गायकवाड़ बने मैच विनर खिलाड़ी
आईपीएल 2020 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में मैच विनर मिल गया है. 23 साल के इस खिलाड़ी ने केकेआर के खिलाफ अपनी टीम के लिए मैचविनिंग पारी खेली. उन्होंने 53 गेंद पर 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराया. ऋतुराज गायकवाड़ की यह लगातार दूसरी फिफ्टी है. अपनी इस पारी के लिए ऋतुराज को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद ऋतुराज ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है. आत्मविश्वासी. मेरे दोनों अर्धशतक उन मैचों में आए जो हम जीते. मुझे अपने आप पर भरोसा था. मैं जानता था कि अगर मुझे पारी की शुरुआत करने और अपना समय लेने का मौका मिला तो मैं अच्छा करूंगा. इसलिए विश्वास था.'
केकेआर ने सीएसके को दिया था 173 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए . टीम के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, ओपनर शुभमन गिल ने 26 और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए. चेन्नई के लिए लुंगी गिडी ने 2 विकेट झटके, जबकि मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
धोनी की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में रही नाकाम
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन खेले अपने 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और इस समय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं, आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब धोनी की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में नाकाम रही है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2020: सूर्यकुमार यादव को लेकर रवि शास्त्री के ट्वीट पर मनोज तिवारी ने कसा तंज
IPL 2020: सूर्यकुमार यादव को स्कॉट स्टायरिस ने दिया न्यूजीलैंड से खेलने का ऑफर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)