आईपीएल में शुक्रवार को शारजाह के मैदान पर शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दिल्ली ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. राजस्थान अब तक 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत सकी है और उसे पिछले 3 मैचों में हार मिली है.


पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी दिल्ली


दिल्ली कैपिटल्स 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं इतने ही अकों के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट दिल्ली से ज्यादा है. अगर दिल्ली आज का मैच जीतती है, तो उसके 10 पॉइंट हो जाएंगे और वह टेबल में टॉप पर आ जाएगी.


शारजाह में राजस्थान का रिकॉर्ड भी है बेहतर


आईपीएल के इस सीजन में भले ही राजस्थान पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है, लेकिन शारजाह के मैदान पर उसका रिकॉर्ड बेहतर रहा है. अब तक उसने दो मैच जीते हैं और दोनों ही मैच उसने शारजाह के मैदान पर जीते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान रॉयल्स इस मैदान पर अपना रिकॉर्ड बरकरार रख पाती है या नहीं. राजस्थान की टीम ने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI


शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा.


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI


जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, अंकित त्यागी.