दिल्ली कैपिटल्स को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना है तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ कल होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अबू धाबी के मैदान पर इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो मैचों में हार चुकी है. हालांकि शनिवार को होने वाले कोलकाता से मैच से पहले दिल्ली के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा कॉन्फिडेंट में हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स अबू धाबी में जरूर जीत हासिल करेगी.


जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी दिल्ली


मंगलवार को पिछले मुकाबले में दिल्ली की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2020 में दिल्ली ने सिर्फ तीन मैच हारे हैं जबकि उसे सात मैचों में जीत मिली है. फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में दिल्ली शीर्ष पर है. अगर कोलकाता के खिलाफ उसे दो अंक मिलते है तो यह टीम प्लेऑफ के लिए पहुंच जाएगी.


पिछली हार के बारे रबाडा कहते हैं, 'मुझे पता नही किंग्स इलेवन के खिलाफ मिली हार को एक वेकअप कॉल की तरह देखना चाहिए या नहीं. कुछ मैच आप हार जाते हैं. इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नही है. मैच के बाद कहां गलती हुई है इसको लेकर बातचीत हुई है.'


पर्पल कैप पर है रबाडा का कब्जा


रबाडा ने इस आईपीएल के सत्र में 10 मैचों में अब तक 21 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. क्या रबाडा की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली पहली बार खिताब जीत सकती है? इस सवाल पर रबाडा कहते हैं, 'देखिए ये किसी के व्यक्तिगत प्रदर्शन से नहीं होता है. अब तक दिल्ली को सात मैचों में जीत मिली है और हर बार अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने हैं. ये टीम के सामूहिक प्रयास का नमूना है.'


India vs Australia full schedule: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इन जगहों पर खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल


IPL 2020: आज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के पास ये खास रिकॉर्ड बनाने का मौका