इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपने सफर का अंत किया. आईपीएल में पहली बार सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. सीएसके के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से कप्तान धोनी सबसे ज्यादा निशाने पर थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल को अलविदा कह देंगे. लेकिन धोनी ने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.


आईपीएल 13 से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. इस सीजन में धोनी बल्ले और कप्तानी दोनों से ही कमाल दिखाने में नाकाम रहे. इसके साथ ही धोनी हर मैच के बाद युवा खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ और टीशर्ट गिफ्ट करते हुए पाए गए.


इन्हीं सब वजहों से धोनी के आईपीएल को अलविदा कहने के कयास तेज हुए. लेकिन सीएसके के 13वें सीजन में आखिरी मैच से पहले धोनी ने आईपीएल 14 में खेलने का एलान कर दिया. धोनी से पूछा गया कि क्या वो आईपीएल को अलविदा कह रहे हैं? इस सवाल के जवाब में माही ने कहा, ''बिल्कुल भी नहीं.''


आईपीएल 14 में दिखाई देंगे धोनी


आईपीएल के सबसे सफल कप्तान ने कहा, ''हां जर्सी देने की वजह से संन्यास के कयास लग रहे हैं, पर मैं ऐसा नहीं करने जा रहा हूं. मैं आईपीएल में खेलना जारी रखूंगा. चूंकि अगले साल लॉकडाउन नहीं होने की संभावना है इसलिए आईपीएल अपने तय समय पर होगा और वह अब से कुछ ही महीने दूर तो है.''


धोनी ने हालांकि टीम ने बड़े बदलाव करने के संकेत दिए हैं. कप्तान ने कहा, ''यह सीजन हमारे लिए बेहद ही बुरा रहा. लेकिन हमें विश्वास है कि अगले सीजन में हम जोरदार तरीके से वापसी करने में कामयाब होंगे. आपको टीम में अगले साल काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे.''


बता दें कि इस सीजन की शुरुआत में ही टीम को रैना और हरभजन के नहीं खेलने से तगड़ा झटका लगा. टीम में भारतीय बल्लेबाजों की कमी की वजह बैलेंस सही से नहीं बन पाया और उसका नतीजा सीएसके को इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनकर भुगतना पड़ा.





रोहित शर्मा के टीम इंडिया से बाहर होने पर रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, चौंकाने वाला बयान दिया


IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हुआ बेहद ही शर्मनाक रिकार्ड, पहली बार विजेता का हुआ ऐसा बुरा हाल