IPL 2020: हार से परेशान नहीं है दिनेश कार्तिक, कमिंस और मोर्गन को लेकर कही यह बात
IPL 2020: आईपीएल 13 के अपने पहले मुकाबले में केकेआर को 49 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की टीम पहले मुकाबले में हर क्षेत्र में फेल साबित हुई.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 13 में कोलकाता नाइट राइडर्स की नज़रें तीसरी बार आईपीएल का खिताब नाम करने पर हैं. लेकिन इस सीजन में टीम का आगाज बेहद ही खराब तरीके से हुआ है. मुंबई इंडियंस के खिताफ खेले गए पहले मैच केकेआर को 49 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करना है.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. कोलकाता 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 49 रनों से मैच हार गई. मैच में केकेआर के गेंदबाज और बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. कार्तिक ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो काफी बुरा दिन. मैं इसे लेकर विश्लेषण नहीं करना चाहता. खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें कहां सुधार करने की जरूरत है."
आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज खेलकर लौटे हैं और बुधवार को ही उनका क्वारंटीन पीरियड खत्म हुआ है. कार्तिक ने कहा, "कमिंस और मोर्गन ने अपना क्वारंटीन बुधवार को ही खत्म किया है. इसलिए आकर सीधे खेलना वो भी इतनी गर्मी में आसान नहीं रहता."
बता दें कि केकेआर ने 2012 में पहली बार और 2014 में दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन पिछले 5 साल से टीम तीसरा खिताब जीतने की कोशिशों में लगी हुई है.
इस सीजन के लिए केकेआर ने बड़ा दांव लगाते हुए 15.5 करोड़ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को खरीदा है. कमिंस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. अपने अगले मुकाबले में कोलकाता 26 सितंबर को हैदराबाद से भिड़ेगी.
IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने यूएई में तोड़ा हार का सिलसिला, रोहित ने बताया कैसे मिली जीत