अनुष्का पर टिप्पणी मामले में गावस्कर को मिला दिग्गज का साथ, कहा- भारतीयों में नहीं है मजाक की समझ
गावस्कर को अनुष्का पर की गई टिप्पणी की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. गावस्कर हालांकि साफ कर चुके हैं कि वह अपनी बात पर कायम हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा.
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाने पर हैं. गावस्कर को हालांकि भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजिनियर का साथ मिला है और यह पूर्व दिग्गज गावस्कर के बचाव में उतरा है. इससे पहले गावस्कर भी साफ कर चुके हैं कि वह अपनी बात पर कायम है और उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है.
गावस्कर को विराट कोहली की फॉर्म पर चर्चा करते हुए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम लेने पर लोगों से आलोचना झेलनी पड़ी थी. इंजिनियर ने पाकिस्तानी ऑब्जर्बर से बात करते हुए कहा, "हम भारतीयों में सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है. अगर सुनील ने विराट कोहली और अनुष्का ने उनके बारे में कुछ कहा है तो वह मजाकिया लहजे में होगा न कि बुरा या अभ्रद."
उन्होंने कहा, "मैं गावस्कर को काफी अच्छे से जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि उन्होंने कुछ कहा होगा तो मजाकिया लहजे में कहा होगा. मेरे मामले में भी लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया था और अनुष्का ने बयान जारी किया था."
इंजिनियर ने भी 2019 विश्व कप के दौरान अपने आप को इसी तरह के विवादों में पाया था. वहीं गावस्कर का कहना है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. गावस्कर ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली के फॉर्म के लिए अनुष्का को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, बल्कि वह वो उस वीडियो के बारे में बात कर रहे थे जिसमें विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान अनुष्का की बॉलिंग पर प्रैक्टिस कर रहे थे.
IPL 2020: करारी हार के बाद भड़के कप्तान डेविड वार्नर, इन्हें लगाई है जमकर लताड़